रांची (RANCHI) : रांची के पंडरा इलाके में आज अभिषेक कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पत्नी रूपाली यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि रूपाली यादव 2018 में एक युवक अजय यादव के साथ भाग गई थीं, जिस संबंध में कोतवाली थाना में केस भी दर्ज हुआ था (एफआईआर नंबर 288/18).

अभिषेक यादव का कहना है कि अब वही पत्नी लगातार उनकी छवि खराब करने की साज़िश कर रही है — सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रही है और झूठे मुकदमे दायर कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रही है और जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. अभिषेक यादव ने कहा कि वे कानून में आस्था रखते हैं और न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही आगे कदम उठाएंगे.