रांची (RANCHI) : राज्य में भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में बैठकर अपना दायित्व भली भांति निभा रही है. अब आज ही की बात ले लीजिए, आज भी भाजपा ने राज्य सरकार को यह कहकर आडे हाथ लिया है की राज्य के विकास और आधारभूत संरचना के विकास पर राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है.
दरअसल भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य में कई संवैधानिक पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं और इसके साथ ही आधारभूत संरचना को खड़ा करने वाले विभाग जैसे पथ निर्माण जल संसाधन और भवन निर्माण विभाग में महत्वपूर्ण पद पिछले कई महीनो से खाली पड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि पथ निर्माण विभाग में अभियंता प्रमुख का पद रिक्त है, जल संसाधन विकास विभाग में अभियंता प्रमुख का पद पिछले 4 महीना से खाली है और तो और भवन निर्माण विभाग में भी पिछले कई महीनो से मुख्य अभियंता का पद रिक्त है. ऐसे में भवन निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता के भरोसे विभाग को चलाया जा रहा है.
प्रदेश प्रवक्ता ने यह तक कह डाला कि इन महत्वपूर्ण पदों के रिक्त होने की वजह से 5 करोड रुपए से अधिक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही है जिससे आधारभूत संरचना के निर्माण में बाधा आ रही है.
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सावन के महीने में श्रद्धालुओं के लिए एक नया तुगलकी फरमान जारी किया गया है. उन्होंने कहा दलमा पहाड़ी पर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है जहां श्रद्धालु पूजा करते हैं पर इस बार सावन के महीने में वहां के वन अधिकारी की ओर से एक तुगलकी फरमान जारी किया गया है जिसके तहत पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं से भी पांच रुपए की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं पर लगने वाले इस नए कर का भाजपा विरोध करती है और राज्य सरकार से इसका जवाब चाहती है.
Recent Comments