टीएनपी डेस्क: ये चिकनी... मेरा भी वीडियो बनाओ न...। हम भी खूब पोज देंगे. ऐसा कहकर बाइक सवार दो मनचलों ने रांची की दो यूट्यूबर लड़कियों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. पीड़ित लड़कियों ने थाने में जो प्राथमिकी दर्ज करायी है उसमें कहा गया है है कि वे मंगलवार की सुबह हजारीबाग से अपने यूट्यूब के लिए वीडियो की शूटिंग कर स्कूटी से लौट रही थीं. इसी दौरान उनके साथ छेड़खानी हो गई. मनचलों ने उनके साथ अश्लील हरकत करते हुए कहा कि ऐ चिकनी, मेरा भी वीडियो बनाओ न. हम भी खूब पोज देंगे. इसके बाद बदमाश उनको इधर उधर टच करने लगे.यह पूरी घटना रामगढ़ के नईसराय के समीप हुई.
इसमें कहा कि दोनों सहेली स्कूटी पर सवार होकर हजारीबाग से यूट्यूब का लोकेशन शूट करने के बाद बीआईटी मेसरा रांची जा रहे थे. इसी बीच नईसराय के समीप बाइक सवार दो युवकों ने मांडू से पीछा करते हुए छेड़खानी की. इस बीच युवक ने लड़कियों को इधर-उधर टच करना शुरू कर दिया जिससे संतुलन बिगड़ा और दोनों सहेली स्कूटी से रोड पर गिर गयी. इसके कारण गंभीर चोट आई है. लड़कियों ने पुलिस से दोषी की शिनाख्त कर कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया है. साथ ही लड़कियों ने पुलिस को दोषी का फोटोग्रोफ भी उपलब्ध कराए हैं, जो उन्होंने छेड़खानी के समय बनाया था.
इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार का कहना है कि युवतियों के आवेदन पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. मामले की गहनता से जांच की जाएगी.दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
Recent Comments