रांची(RANCHI): राजधानी रांची के डीबडीह पुल के पास मौजूद नेक्सजेन शोरूम को निगम की टीम ने सील कर दिया है. यह शोरूम विनय सिंह का बताया गया है.आरोप लगा है कि निगम से बिना परमिशन लिए शोरूम का संचालन किया जा रहा था. जबकि दस्तावेज में दुकान दिखाई गई है. रांची नगर निगम की टीम डोरंडा थाना पुलिस के साथ देर शाम पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

बता दे की विनय सिंह शराब घोटाले में भी आरोपी हैं और विनय चौबे के बेहद करीबी बताए जाते हैं.ACB इनके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी ले चुकी है.लेकिन विनय सिंह अब तक acb की पहुंच से बाहर है. इसी बीच अब शोरूम को निगम ने सील किया है.तो साफ है कि करवाई चारों तरफ से जारी है.