रांची(RANCHI): पलामू प्रमंडल में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. साथ ही मौसम विभाग ने 24 घंटे में और भी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसे देखते हुए पलामू उपायुक्त ने सभी स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी किया है. 16-17 दोनों दिन सभी स्कूल 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेगी. साथ ही उपायुक्त ने सभी को अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है. साथ ही नदी के किनारे जाने से बचने की सलाह दी गई है.

बता दें कि बीते मंगलवार से ही पलामू में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के वजह से शहर से लेकर गाँव तक जीवन अस्त व्यस्त पड़ गया है. कई घरों में पानी पहुंच गया तो दूसरी ओर नदी उफान पर है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी को अलर्ट कर दिया है. इस बीच ही मौसम विभाग ने 24 घंटे बारिश होने का अनुमान लगाया है. जिससे बड़ा प्रभाव इलाके में पड़ सकता है.

पलामू उपयुक्त ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि बारिश के वजह से स्कूल बंद रहेंगे. लेकिन बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर ना हो इसके लिए ऑनलाइन क्लास जारी रखने की हिदायत दी है. इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई है.