टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इन दिनों पूरे झारखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. वही आज यानी बुधवार के मौसम की बात करे तो आज भी 16 जुलाई के दिन झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के 6 जिलों में बारिश भारी तबाही मचा सकता है. भारी बारिश के साथ वज्रपात तो वहीं आंधी तूफ़ान का असर देखा जाएगा. जिसको देखते हुए कुछ जिलों में येलो तो कुछ जेलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

पढ़े आज के मौसम का हाल

 मौसम विभाग की माने तो आज 16 जुलाई को गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिले में भारी बारिश का कहर देखा जाएगा. जिसको देखते हुए आज इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है ताकि कोई भी अनहोनी ना हो.

इन जिलों में ना के बराबर होगी बारिश

वही राजधानी रांची समेत रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लातेहार, लोहरदगा, जामताड़ा और देवघर में आसमान में दिन भर बादल छाए रहेंगे. वही कुछ जिलों में रुक-रुककर हल्की फुल्की बूंदाबांदी होती रहेगी. इन जेलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी की गई है. हालांकी इन जिलों में आज बारिश का असर कुछ खास नहीं दिखेगा लेकिन वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.

पढ़े कैसा रहेगा कोल्हान का मौसम

कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला खरसावां और चाईबासा जिले की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश ना के बराबर हुई है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं आज यानी बुधवार के मौसम की बात की जाए तो आज सुबह से ही हल्की फुल्की धूप सरायकेला में निकली हुई है और आसमान बिलकुल साफ है.

आनेवाले अगले दो दिनों में दो डिग्री चढ़ सकता है झारखंड का पारा

 झारखंड के तापमान की बात की जाए तो पिछले एक सप्ताह से झारखंड के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की उतार चढाव देखा जा रहा है. वहां आनेवाले अगले दो दिनों में झारखंड के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. आज झारखंड का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री जा सकता है.