धनबाद(DHANBAD): पति को अंधेरे में रखकर घर की मालकिन ने नौकर के साथ यह क्या कर दिया? घटना जितनी दिलचस्प है, उतनी ही चौंकाने वाली भी है. घर की मालकिन नौकर के साथ फरार हो गई है. साथ में गहना -गुरिया भी लेती गई है. सूत्रों के अनुसार मामले की शिकायत सरायढेला पुलिस से की गई है. यह शिकायत ढांगी मोड के पास रहने वाले महिला के पति ने दर्ज कराई है. पुलिस को दिए आवेदन में पति ने बताया है कि बिहार के रहने वाले एक युवक को उन्होंने अपने घर पर कुछ महीने पहले काम पर रखा था.
वह उनके पैतृक गांव के बगल का है. 15 अप्रैल को उन्होंने एक वीडियो देखा, जिसमें नौकर उनकी पत्नी का हाथ पकड़ते नजर आ रहा था. उस दिन उन्होंने नौकर को और पत्नी को फोन कर खरी-खोटी सुनाई थी. 16 अप्रैल की रात जब परिवार के सभी लोग रात में सो गए, तो वह नौकर उनकी पत्नी को लेकर कहीं चला गया है. पत्नी ने जाने से पहले बैंक खाते से ₹90,000 की निकासी की है. पत्नी के पास पहले से एक लाख नगद थे.
नौकर ने उनके घर से 10 लाख रुपए के सोने के गहने और चांदी के सिक्के भी चुरा लिए है. पत्नी की बैंक खाते की जांच हुई तो पता चला कि यूपी के किसी एटीएम से रकम की निकासी की गई है. मतलब वह लोग भाग कर यूपी चले गए है. घटना के बाद पति ने पत्नी का बैंक खाता और मोबाइल नंबर बंद करा दिया है. सरायढेला पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों की तलाश में जुटी हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments