टीएनपी डेस्क: भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे का बहुत ही खास महत्व है. जहां तुलसी को लोग एक पवित्र धार्मिक पौधा मानते हैं वहीं दूसरी तरफ इसके कई चमत्कारिक औषधीय गुण भी है. आयुर्वेद चिकित्सा में तुलसी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है. यही वजह है कि आज अमेरिका जैसे देश भी तुलसी के औषधीय गुणों के कारण इस पर पेटेंट का दावा ठोक रहा है. सबसे पहले जान लेते हैं कि तुलसी के पत्ते में ऐसा क्या खास है.....

 तुलसी के पत्ते में क्या है ख़ास 

आपको बता दे कि तुलसी में कई तरह के विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. तुलसी के पत्ते में मौजूद यह सभी चीज शरीर को अलग-अलग तरीके से लाभ पहुंचाते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में तुलसी के मेडिसिनल वैल्यू के बारे में विस्तार से बताएंगे...

 तुलसी के मेडिसिनल वैल्यू जान लीजिए 

1. आपको बता दे की तुलसी में औषधीय गुण भरपूर होती है।. इसमें विटामिन सी और विटामिन ए पाए जाते हैं इसीलिए यह इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने में काफी मददगार होता है. साथ ही यह इम्यूनिटी को बूस्ट भी करता है और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है.

2. ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी तुलसी किसी वरदान से काम नहीं है. अगर ब्लड प्रेशर के मरीज हर रोज तुलसी के पत्ते को सेवन करेंगे तो इससे उन्हें काफी फायदा मिलता है तुलसी के पत्तों में पोटेशियम मौजूद होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम करता है. 

3. सर्दी खांसी और इंफेक्शन से बचाने में भी तुलसी काफी मददगार होता है. सुबह खाली पेट तुलसी का काढ़ा पीने से इन सभी समस्याओं से तुरंत निजात मिलता है. तुलसी में मौजूद एंटीवायरस गुण सर्दी, खांसी और बुखार से राहत देते हैं. 

4. जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है उन्हें भी तुलसी का सेवन करने की सलाह दी जाती है. आयुर्वेद में तुलसी को पाचन के लिए बेहतर माना गया है. ऐसे में कहा गया है कि तुलसी के सेवन से कब्ज की भी समस्या दूर होती है .

5. तुलसी के पत्ते त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा से मुहासे और झुर्री की समस्या को दूर करते हैं.

6. डायबिटीज के मरीजों के लिए भी तुलसी काफी फायदेमंद होता है. तुलसी के पत्तों को चबाने से  शुगर लेवल कंट्रोल रहता है क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं.

अब जानते हैं कि अमेरिका तुलसी पर पेटेंट का दावा क्यों कर रहा है 

आपको बता दे की तुलसी की औषधीय गुणों के कारण ही कुछ अमेरिकी कंपनियां उस पर पेटेंट का दावा कर रही है. हालांकि भारत इसका विरोध कर रहा है क्योंकि भारत का मानना है कि तुलसी भारतीय परंपरा और संस्कृति से जुड़ा है. तुलसी का उपयोग सदियों से भारत में होता आ रहा है. आयुर्वेद भारत की देन है लेकिन कई देश भारतीय आयुर्वेद से प्रभावित होकर वहां की आयुर्वेदिक चीजों पर पेटेंट का दावा करते हैं. भारत में सदियों से आयुर्वेदिक चीज का इस्तेमाल होते आ रहा है. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने आयुर्वेद पर कई रिसर्च किया. अमेरिका समझ चुका है कि आयुर्वेद का महत्व क्या है. इसलिए अब वह भारत की आयुर्वेदिक चीजों पर पेटेंट का दावा करता है. भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और तुलसी पर पेटेंट के दावे का विरोध किया है.