रांची(RANCHI): पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सबनवा गांव में देर रात अचानक पुलिस कर्मी एक व्यक्ति को तलाश करने पहुंचे. इसके बाद घर में कोई नहीं मिला तो घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. मारपीट की गयी और आते जाते घर की दिवार को गिरा दिया.अब इस मामले में पलामू DIG से पीड़ित परिवार पूरे मामले में जाँच कर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल DIG को दिए पत्र में बताया गया है कि मोहम्मदगंज थाना कांड संख्या 83/2024 में पुलिस ने गलत तरीके से कुछ लोगों का नाम दर्ज किया गया.आवेदन में बताया गया है कि 2024 में एक दुर्घटना हुई.जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.इसकी जानकारी मिलने के बाद अनीश खान और इस्राफील मदद करने घटना स्थल पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन पुलिस ने दोनों लोग पर ही केस कर दिया.मामले में अब अचानक 07 सितंबर को दो गाडी मोहम्मद थाना पुलिस पहुंची और घर में जबरन घुस गई. दरवाजा नहीं खुलने पर दिवार को तोड़ दिया गया. इसके बाद घर में घुस कर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया.साथ ही थाना ले जाकर रात भर बिना किसी वारंट के बैठा कर रखा.सबसे बड़ी बात इस पूरी कार्रवाई में कहीं भी कोई महिला पुलिस नहीं दिखी है.नजमा खातून ने पलामू DIG से मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने बताया कि जो आरोप लगा है वह बिलकुल गलत है.पुलिस ने किसी के साथ भी बदसलूकी नहीं की है. उन्होंने बताया कि अनीश खां को पुलिस गिरफ्तार करने गयी थी.जिसके बाद महिला ने पुलिस के काम में बाधा डालने की कोशिश की है.साथ ही पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस अनीश खान को लम्बे समय से तलाश रही थी जिसके बाद सुचना मिली की 07 तारीख को वह घर सबनवा पहुंचा है.पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी.अनीश खान पर 2024 में हुई दुर्घटना के बाद गाड़ी में आग लगाने की कोशिश करने के साथ साथ भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज है.अनीश खान के ड्राइवर की मॉब लिंचिंग के लिए लोगों को उकसा रहा था साथ ही पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ किया गया था.इसके अलावा और भी कई मामले में अनीश पर केस दर्ज है.जिसमें सानुसन्धान किया जा रहा है.
Recent Comments