बोकारो( BOKARO):  ग्रामीणों की सूचना पर जब अवैध कोयले एवं उसके कारोबारियों की धर-पकड़ करने सोमवार की रात दो थानों की पुलिस पहुंची तो, दोनों ने ही ये मेरा क्षेत्र नही है की, बात कहकर अपना-अपना पल्ला झाड़ लिया. फिर वहां से एक थाना की पुलिस निकल गई, यह देखकर ग्रामीणों ने दूसरे थाना की पुलिस को अवैध कोयले कारोबारियों पर कार्यवाही करने की बात पर जबरन रोक लिया. फिर होती है, तीसरे थाना पुलिस की इंट्री। जैसे ही तीसरे थाना की पुलिस वहां पहुंचती है, ग्रामीण यह देखकर और हंगामा करने लगते हैं. ग्रामीण पुलिस को उस स्थल पर ले जाना चाह रहे थे, जहां कारोबारियों के द्वारा कई टन अवैध कोयला का भंडार किया गया था. वहीं पुलिस भी बिना वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उक्त स्थल पर जाना नही चाह रही थी. ग्रामीण इस बात पर जमकर हंगामा करने लगे. थोड़ी देर बाद दोनों थाना के प्रभारी वहां पहुंचते हैं, और ग्रामीणों को शांत कराकर, अवैध कोयले के भंडार स्थल पर जाकर कोयले को जब्त करते हुए मामला दर्ज करने की बात कहते हैं.

क्या है पूरा मामला--

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साड़म पूर्वी पंचायत के नैनाटांड़ स्थित बड़काहारा तालाब के पीछे अवैध कोयला कारोबारियों के द्वारा अवैध रूप से कोयला का भंडार किया गया था. सोमवार की रात नैनाटांड़ के ग्रामीणों ने एक बारह चक्का ट्रक को उस ओर जाते देखा तो,इसका विरोध करने लगे. इस बीच नवीन कुमार यादव नाम के युवक के हाथ पर किसी ने चाकू से वार कर दिया। यह देखकर ग्रामीण भड़क गए और जमकर हो-हल्ला करने लगे. फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना कथारा ओपी पुलिस एवं तेनुघाट ओपी पुलिस को दी. दोनों ही थाना की पुलिस वहां पहुंचती है, लेकिन ये मेरा क्षेत्र नही है की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. थोड़ी देर बाद कथारा ओपी पुलिस वहां से निकल जाती है. लेकिन तेनुघाट ओपी पुलिस को ग्रामीणों ने जबरन रोके रखा. तभी वहां गोमिया थाना की पुलिस भी पहुंच जाती है. यह देखकर ग्रामीण, पुलिस को अवैध कोयले के भंडार स्थल पर चलने के लिए दबाब बनाते हुए हंगामा करने लगते हैं.
थोड़ी देर बाद कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति एवं तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार वहां पहुंचते हैं, और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए, अवैध कोयले के भंडार स्थल तक जाकर कोयले को जब्त कर लेते हैं. इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि कई टन अवैध कोयले को जब्त किया गया, वहीं इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की बात भी उन्होंने कही है.

बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट,