रांची(RANCHI):    झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के बाद अब गैंग कौन चला रहा है.यह सवाल आज घूम रहा है. क्या अमन साहू का नाम इस्तेमाल हो रहा है. आखिर अमन साहू के गैंग का मुखिया कौन है क्या राहुल सिंह या फिर राहुल दुबे. दोनो गैंगस्टर खुद इस गैंग पर दावेदारी कर रहे है. सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट सामने आ रहे है. जिसमें राहुल दुबे और राहुल सिंह के द्वारा धमकी दी जा रही है. ऐसे में कारोबारी से लेकर ठेकेदार और अन्य लोगों में यह सस्पेंस बना है कि अमन गैंग कौन चला रहा है.

सबसे पहले देखे तो अमन साहू के ENCOUNTER के बाद मयंक सिंह के हाथ आजाद सिरकार की जिम्मेवारी गई. बाद में आजाद सिरकार ने पोस्ट कर बताया गया कि गैंग का मुखिया राहुल सिंह है. राहुल सिंह ही आगे अमन गैंग को चलाएगा. इसके बाद कई वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें राहुल गैंग के नाम से जिम्मेवारी ली गई. बाद में अब राहुल दुबे के नाम से भी पोस्ट सामने आया और खुद को आजाद सिरकार का नया मुखिया बता दिया.

ऐसे में देखे तो हर दिन सोशल मीडिया पर गैंग से जुड़ी जानकारी दी जाती है जिसमें वारदात को कैसे अंजाम दिया गया वह लिखा जाता है. गैंग की ओर से खुलेआम धमकी दी जाती है. अगर देखे तो राहुल सिंह भी अमन गैंग का शूटर बताया जाता है. और अमन के करीबी में इसका नाम आता है. लेकिन दूसरे ओर अमन के करीबी राहुल दुबे भी है. तो अब गैंग में किसका सिक्का चल रहा है. किसके इशारे पर वारदात को अंजाम दिया जाता है. यह अब अभी खुल कर सामने नहीं आ पाया है.

अब देखे तो सवाल है भी है कि क्या अमन साहू के एनकाउंटर के बाद गैंग दो फाट में बट गया  या अभी दोनो एक साथ काम कर रहे है. कही ना कहीं वर्चस्व जमाने की लड़ाई अमन गैंग में शुरू है. अब इसका अंजाम क्या होगा यह बताया मुश्किल है. लेकिन राहुल सिंह और राहुल दुबे दोंनो किस तरह काम कर रहे है. मयंक के बाद अब पूरी कमान किसके हाथ में है यह बताना मुश्किल है. आखिर गैंग को कौन चला रहा है.

बता दे कि अमन साहू का एनकाउंटर रायपुर से रांची लाने के दौरान STF ने पलामू में कर दिया था. आरोप लगा की अमन हथियार छीन कर भागने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और करीब 36 राउन्ड गोली चली और फिर अमन का अंत हो गया. अमन के खात्मे के बाद सभी की नजर मयंक सिंह पर थी आखिर मयंक कैसे गैंग को चलाएगा. और क्या बयान सामने आता है. लेकिन मयंक की भी गिरफ़्तारी हो गई. जिसके बाद अब गैंग दो फाट में है.