धनबाद (DHANBAD) : तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के संरक्षण में बांग्ला भाषी मजदूरों का अपहरण किया जा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट कर बताया है कि उनके लोकसभा क्षेत्र कृष्णा नगर से गए 9 मजदूरों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन किये, जेल में बंद कर दिया गया है.
उनके अनुसार सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के एक स्कूल निर्माण के लिए काम कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनके ठिकाने से उठा लिया. महुआ मोइत्रा का दावा है कि मजदूरों के पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद थे, बावजूद न केवल मजदूरों को गिरफ्तार किया गया, बल्कि उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए गए. इस वजह से उनके परिजन भी संपर्क नहीं कर पा रहे है.
उन्होंने एक्स पर लिखा है बिना डिटेंशन ऑर्डर, बिना सुनवाई और बिना वकीलों की मदद के इन नौ मजदूरों को जेल में डाल दिया गया है. यह पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित अपहरण जैसा है. पुलिस अधीक्षक से बात की तो यह जानकारी दी गई कि इन मजदूरों पर कुछ आदिवासी महिलाओं से गलत काम का आरोप है. इस पर महुआ मोइत्रा का कहना है कि यदि ऐसा कोई आरोप है, तब भी कानूनी प्रक्रिया का पालन जरूरी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments