धनबाद(DHANBAD):  गांडेय  विधायक कल्पना सोरेन क्या पार्टी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जगह लेगी? यह  सवाल बड़ा हो गया है.  पार्टी में हेमंत सोरेन अभी कार्यकारी अध्यक्ष है.  अब कल्पना सोरेन कार्यकारी अध्यक्ष बना दी जाएंगी.  इसकी रूपरेखा तैयार हो गई है.  सिर्फ अधिकृत घोषणा होनी बाकी है.  वैसे पार्टी के दुमका और धनबाद में स्थापना दिवस के पहले प्रदेश के 21 जिलों की बूथ से लेकर जिला समितियों  को भंग कर दिया गया है.  सदस्यता अभियान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.  पहले उम्मीद की जा रही थी कि धनबाद में स्थापना दिवस के बाद ही कल्पना सोरेन को यह नई जिम्मेदारी दे दी जाएगी.  लेकिन हो सकता है अब थोड़ा इंतजार करना पड़े.  लेकिन कल्पना सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. 

तैयारी कर ली गई है, केवल घोषणा बाकी है 
 
पार्टी  के सूत्र भी इसकी पुष्टि करते है.  इस बार के  स्थापना दिवस में कल्पना सोरेन मौजूद रहेंगी.  यह  स्थापना दिवस में मौजूद  उनके लिए पहला मौका होगा.उन्हें बड़ी जिम्मेवारी देने के पीछे कई वजह है.   हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उत्पन्न हुई प्रतिकूल परिस्थितियों में कल्पना सोरेन ने जिस मजबूती और दृढ़ता के साथ स्थितियों को संभाला , उसके बाद वह सबकी निगाहों में आ गई.  कल्पना सोरेन ने खुद को साबित किया.  हेमंत सोरेन की गैर मौजूदगी में न सिर्फ लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व किया, बल्कि विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने यह साबित कर दिया कि पार्टी को उनकी जरूरत है.  दूसरे दलों के नेता भी अपने विधानसभा क्षेत्र में कल्पना सोरेन की मौजूदगी चाह  रहे थे.  

कल्पना सोरेंको बड़ी जिम्मेवारी देने के पीछे कई कारण है 

इसके अलावा  हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में उन्होंने इंडिया ब्लॉक की कई बैठकों में हिस्सा लिया.  झारखंड का नेतृत्व किया, विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से गांडेय  विधानसभा से जीत हासिल की.  वह स्टार प्रचारक के रूप में उभरी और पूरे राज्य में धुआंधार प्रचार किया.  विधानसभा चुनाव में उन्होंने लगभग 100 रैलियां और रोड शो किये.    इस बार 4 फरवरी को धनबाद के कार्यक्रम में  बढ़ती उम्र  के कारण गुरुजी मौजूद नहीं रह सकते है.  लेकिन कल्पना सोरेन विशेष तौर पर मौजूद रहेंगी.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे, तो झामुमो  कोटे के मंत्री भी कार्यक्रम में हिस्सेदार होंगे.  अगर यह कहा जाए कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की राजनीति में विधायक कल्पना सोरेन पूरी तरह से छा गई है,  तो  अतिशयोक्ति नहीं होगी.  झारखंड की राजनीति में कल्पना सोरेन सबसे चर्चित चेहरा बन गई है.  

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो