धनबाद (DHANBAD) : वह तो तीन बच्चों की मां है, फिर भी अपने प्रेमी को घर बुलाकर हंगामा करा  दिया. पति ने ही पत्नी-प्रेमी की रंगरेलियां को रंगे हाथ पकड़ लिया. यह सब हुआ शनिवार की देर रात को. रविवार को तो झरिया थाने में भीड़ लग गई. जितनी मुंह, उतनी तरह की बातें होने लगी. दरअसल, झरिया के कोयरीबांध स्थित एक घर में तीन बच्चों की मां को एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में उसके पति ने ही पकड़ लिया. उसके बाद झरिया थाने को सूचना देकर पत्नी सहित युवक को झरिया पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार पत्नी की करतूत से पति परेशान रहता था.

शनिवार को वह घर में यह कह कर गया कि  एक शादी समारोह में जा रहा है. लेकिन उसकी योजना कुछ और थी. शादी समारोह का बहाना बनाकर वह पत्नी को रंगे हाथ पकड़ना चाहता था. इधर, पत्नी निश्चित थी कि पति तो शादी समारोह में गया है. इस बीच मौका देखकर वह अपने कथित प्रेमी को घर में बुला लिया. पति भी टोह में था. इसके बाद पति भी तुरंत घर पहुंच गया. दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि शनिवार रात से ही हंगामा हो रहा था. लोगों के अनुसार जब भी घर में पति नहीं रहता, महिला अपने प्रेमी को बुलाकर रंगरेलियां मनाती थी. लोग बताते हैं कि पत्नी ने झरिया थाने में पति को देख लेने की धमकी तक दी. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो