टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सुबह हुई तो पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे भारत ने 28 लोगों की जान लेने वाले पर हमला किया. आसमान से बारिश की और बताया कि सिंदूर को नष्ट करने वालों का क्या हश्र होगा. इस पूरे ऑपरेशन सिंदूर में दो लोगों की खूब चर्चा हो रही है, एक हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और दूसरी हैं कमांडर व्योमिका सिंह.
भारतीय वायुसेना की सर्वश्रेष्ठ कमांडर हैं व्योमिका सिंह
चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि कौन हैं व्योमिका सिंह, जिन्होंने दुनिया को भारतीय वायुसेना की वीरता बताई है. वे 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना में भर्ती हुई थीं. वे इस सेवा की सर्वश्रेष्ठ कमांडर हैं. उन्हें चीता चेतन जैसे हेलीकॉप्टर उड़ाने में महारत हासिल है. 13 साल बाद 2017 में उन्हें विंग कमांडर बनाया गया, जिससे वे दुश्मन पर घातक हमला करने में माहिर हैं. व्योमिका बचपन से ही सेवा में शामिल होने का सपना देख रही थीं.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह न केवल लड़ाकू हेलीकॉप्टर उड़ाने में सक्षम हैं, बल्कि वह वायुसेना की उस महिला विंग का भी हिस्सा रही हैं जिसने वर्ष 2021 में माउंट मणिरंग पर चढ़ाई कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है।
कॉर्प्स की सिग्नल के जुड़ी अधिकारी हैं सोफिया कुरैशी
वहीं सोफिया कुरैशी की बात करें तो सोफिया कॉर्प्स की सिग्नल के जुड़ी अधिकारी है. वे 2016 में एक्सेस फोर्स 18 मिलिट्री का हिस्सा रही हैं. गुजरात से आने वाली सोफिया का पूरा परिवार सेवा से जुड़ा हुआ है और 6 साल से ज्वाइंट फोर्स का हिस्सा है. उन्होंने देश के लिए शांति मिशन में भी योगदान दिया है,
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदी में पूरी जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों का एक-एक ब्यौरा दुनिया के सामने पेश किया. सोफिया कुरैशी सिग्नल कोर की अधिकारी हैं. 35 वर्षीय सोफिया कुरैशी वर्तमान में पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने कई देशों में सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की पूरी टुकड़ी का नेतृत्व किया है.
2016 में वह एक्सरसाइज फोर्स 18 मिलिट्री ड्रिल का हिस्सा थीं और इसका नेतृत्व भी कर चुकी हैं. इतना ही नहीं गुजरात की रहने वाली सोफिया कुरैशी एक सैन्य परिवार से आती हैं और उनके पास बायोकेमिस्ट्री की डिग्री भी है. करीब 6 साल तक वह संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भारत की ओर से योगदान दे चुकी हैं और कांगो में मिशन पूरा कर चुकी हैं.
Recent Comments