दुमका(DUMKA): बॉलीवुड मूवी 'नमक' हलाल फिल्म का एक मशहूर गाना है - शिकारी खुद यहां शिकार हो गया. रील लाइफ का यह गाना झारखंड की उपराजधानी दुमका में रियल लाइफ में देखने को मिला. मामला मुफस्सिल थाना के मुर्गाथली गांव का है. दरअसल, आज सुबह गांव में युवाओं की एक टोली तीर धनुष से लैस होकर जंगली जानवर का शिकार करने निकली थी. उस टोली में प्रेमलाल हांसदा नामक एक युवक भी शामिल था.
जानवर की बजाए युवक को ही लगा तीर
प्रेमलाल मूलरूप से मसानजोर थाना के बागनल गांव का रहने वाला है, जो मुर्गाथली अपने ससुराल गया था. जंगली जानवर का शिकार करने वह भी टोली में शामिल हो गया. घने जंगल मे ग्रामीण जंगली जानवर पर तीर चला रहे थे. तभी एक तीर जानवर की बजाय प्रेमलाल हांसदा के गाल में जा चुभा. घटना के बाद पूरी टोली स्तब्ध रह गई. आनन-फानन में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा तीर निकालने की प्रक्रिया जारी है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका

Recent Comments