पलाम (PALAMU) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आम निर्वाचन 2022 को लेकर जिले के छह प्रखंडों में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है. जिले में भीषण गर्मी पड़ने के कारण मतदाता सुबह-सुबह बूथों पर वोटिंग के लिए पहुंचे हैं. उनकी संख्या अच्छी खासी देखी जा रही है. गर्मी के कारण व तेज धूप से बचने के लिए वोटर सुबह-सुबह ही मतदान करने की कोशिश में जुटे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन कुछ केंद्रों पर जरूरी सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है.
बताते चलें कि जिले के 6 प्रखंडों मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पिपरा, हरिहरगंज, उंटारी रोड के 750 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7 बजे से वोटिंग हो रही है. वोटिंग दोपहर 3 बजे तक होगी. 958 पदों के लिए मतदान हो रहा है. इसके लिए जिप सदस्य, मुखिया, पंसस एवं वार्ड सदस्य के 1895 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
आंकड़ों के आइने में
गांव की सरकार चुनने के लिए जैसे ही मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई, बड़ी संख्या में वोटर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए. इसमें महिला वोटरों की संख्या अधिक देखी गई. जिन छह प्रखंडों में चुनाव हो रहे हैं वहां ग्राम पंचायतों की संख्या 62, बूथों की संख्या 750 है. इसमें 330 बूथ अतिसंवेदनशील, 322 संवेदनशील व 98 बूथ को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 62, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 76 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 8 है. 14 फरवरी 2022 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की संख्या कुल संख्या 293881 है, जिनमें पुरूष मतदाता 152294 एवं महिला मतदाता 141587 हैं. मतदान के लिए कुल 825 मतदान दल गठित किये गयें हैं, जिनमें 3300 मतदानकर्मी शामिल हैं.
पहले मतदान, फिर जलपान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि पंचायत चुनाव मतपेटिकाओं के माध्यम से मतदान संपन्न कराया जा रहा है. उन्होंने सभी मतदाताओं को पहले मतदान, फिर जलपान हेतु अपील की है. उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में मतदाता अपने संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
बॉर्डर इलाके पर खास नजर
इससे पहले पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार को थम गया. शुक्रवार को मतदानकर्मी सुरक्षाबलों की निगरानी में मतदान सामग्री के साथ क्लस्टर के लिए रवाना हुए. इधर, ज़िला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने वोट डाले जाने से सम्बंधित सभी तैयारियां पूरी की. पुलिस बल को चुनाव क्षेत्र में लगाया जा चुका है. एक-एक बूथ व वहां जाने के रास्ते की जांच की गई है. हरिहरगंज व हुसैनाबाद में बिहार से सटने वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
कहां कितने मतदान केंद्र, इतनी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि
सबसे ज्यादा 207 मतदान केंद्र हुसैनाबाद प्रखंड में हैं. इसके बाद हैदरनगर में 148, मोहम्मदगंज में 94, हरिहरगंज में 92, उंटारी रोड में 77 व पीपरा में 72 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिप सदस्य के लिए 57, मुखिया के लिए 452, पंचायत समिति के लिए 325 और वार्ड सदस्य के लिए 1061 अभ्यर्थी चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 1 पंचायत समिति सदस्य व 293 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
रिपोर्ट : ज़फर हुसैन, पलामू
Recent Comments