धनबाद(DHANBAD): धनबाद के केंदुआ डीह थाना से कुछ ही दूरी पर एक सुरक्षा गार्ड की गुरुवार की देर रात हत्या कर दी गई है. सुरक्षा गार्ड का नाम मिथिलेश रवानी बताया गया है. उसकी उम्र 45 वर्ष के आसपास आंकी गई है. मिथिलेश रवानी एक कंपनी की रखी पाइप की देखरेख का काम करता था. अपराधियों ने पत्थर मारकर उसकी हत्या की है. समझा जाता है कि अपराधी पाइप चुराने के लिए गए होंगे. सुरक्षा गार्ड इसका विरोध किया होगा. उसके बाद पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई होगी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है की जांच पड़ताल की जा रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments