टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यहां यह कहना गलत नहीं होगी कि यह झारखंड है भईया, यहां कुछ भी हो सकता है. यहां दारोगा अपने आप को सबसे ऊपर समझते होंगे तभी तो थाने में एसडापीओ को घुसने तक नहीं दिया. दरअसल पूरा मामला पलामू के बिश्रामपुर का है, जहां एसडीपीओ आलोक कुमार ने रात्रि गश्ती के दौरान अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा. एसडीपीओ ट्रैक्टर को लेकर रेहला थाना गए, लेकिन थाने का मुख्य गेट बंद था. एसडीपीओ ने तत्काल थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा. इस दौरान एसडीपीओ ने मौके पर तैनात ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी से पूछताछ की. एसडीपीओ को पूछताछ में जानकारी मिली कि थानेदार के आदेश पर गेट पर ताला लगाया गया है.

एसडीपीओ आलोक कुमार ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर एसपी रिश्मा रमेशन को सौंप दी है. एसपी रिश्मा रमेशन ने मामले में कार्रवाई करते हुए रेहला थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मेदिनीनगर टाउन थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर गुलशन बिरुआ को रेहला का नया थानेदार बनाया गया है.