पटना(PATNA): देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आयेंगे, इसकी जानकारी भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा छपरा के सिताब दिआरा में जयप्रकाश नारायण के गांव में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यक्रम में अमित शाह शामिल होंगे. भाजपा अमृत महोत्सव में सभी महान लोगों को सम्मान दे रही है, उसी सिलसिले में 11 अक्टूबर को सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण के सम्मान में समारोह है.
अमित शाह जब चाहेंगे तब आयेंगे बिहार: रवि शंकर प्रसाद
वहीं, पटना साहिब से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बिहार आने के लिए गृह मंत्री को नीतीश कुमार से पासपोर्ट और वीजा लेना होगा. अमित शाह भारत के गृह मंत्री हैं, किसी भी कोने में जा सकते हैं. जेडीयू खुद हताशा में है और अमित शाह के बिहार दौरे पर सवाल उठा रहे हैं. अमित शाह एक बार नहीं 10 बार बिहार आएंगे और महागठबंधन को लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी हराएंगे.
दो महीने में दूसरी बार बिहार दौरा
आपको बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार गिरे 3 तीन महीने भी नहीं हुआ है. और इसको मिलाकर अमित शाह का यह दूसरा दौरा है. उन्होंने पहला दौरा सितंबर महीने में पूर्णिया और किशनगंज में किया था. जहां से उन्होंने लालू और नीतीश पर जमकर हमला बोला था और अब 11 अक्टूबर को बिहार आएंगे. अमित शाह बलिया के रास्ते बिहार के छपरा में आयेंगे और वहीं से वापस बलिया लौट जाएंगे. सिताब दियारा में प्रोग्राम को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है.
Recent Comments