देवघर(DEOGHAR): कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. भारत जोड़ों यात्रा को लेकर देवघर में कांग्रेसी नेताओं ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया. देवघर परिसदन में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के झारखंड प्रदेश के संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय के अलावा झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस नेत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह मौजूद रही.

भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के झारखंड संयोजक सुबोधकांत सहाय ने बताया कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यह यात्रा 150 दिनों तक चलेगी और लगभग 3500 किलोमीटर की यात्रा तय होगी. इस यात्रा में 12 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं. यात्रा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की विफलता के बारे में जानकारी दी जा रही है. सुबोधकांत सहाय ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आमजनों पर सिर्फ टैक्स लगाने के अलावा कोई भी भलाई का काम नही किया है.

झारखंड सरकार की खूब की वाहवाही 

वहीं झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने हेमंत सोरेन सरकार की खूब सराहना करते हुए कहा कि इस सरकार में हो रहे काम काज को इतिहास के पन्ने पर लिखा जाएगा. खासकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वृद्धा, विधवा, विकलांग इत्यादि पेंशन को ऑन स्पॉट निष्पादित किया जा रहा है. पीएम आवास योजना, मनरेगा काम की रफ्तार अन्य सरकारों के ज्यादा हो रही है. झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई 

दुमका में अंकिता के बाद आज हुए दूसरे पेट्रोल कांड पर महागामा की महिला विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने घटना को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. घटना की सरकार की ओर से कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई होने की बात कही. अंकिता कांड को लेकर सरकार काफ़ी गंभीर थी और आज के मामले में भी गंभीर है. दोनों कांड में संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिजन को न्याय दिलाने के लिए सरकार अपना काम कर रही है. इन्होंने इस तरह के गंभीर मामलों पर राजनीति नही करने की सभी से अपील की है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर