टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हालही में एंड्रॉयड यूजर्स के गूगल फोन ऐप में अचानक बदलाव देखने को मिल है, जिसे पहले तो कुछ लोग समझ ही नहीं पाए थे. उन्हें लगा की अचानक फोन में यह नया फीचर आया कहाँ से ? हालांकि बाद में यह छीजे साफ हुई की यह गूगल फोन ऐप का नया अपडेट है.
अब गूगल ने इसमें मटेरियल 3 रीडिजाइन लागू किया है, जिससे कॉलिंग इंटरफेस मॉडर्न और सिंपल हो गया है. साथ ही ऐप में अब तीन टैब देखने को मिलेंगे जिसमें होम, कीपैड और वॉइसमेल शामिल हैं. इसके अलावा इस अपडेटेड़ वर्ज़न के साथ कॉल हिस्ट्री और फेवरेट कॉन्टैक्ट्स एक ही जगह पर मिलेंगे. वहीं सबसे प्रभावशली बदलाव इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल पर देखने को मिल है. इनकमिंग कॉल स्क्रीन पर हॉरिजॉन्टल स्वाइप और बड़ा एंड कॉल बटन जोड़ा गया है. इन-कॉल बटन भी पिल-शेप में बदल गए हैं.
ऐसे करें बदलाव :
अगर आप इस नए अपडेट से फॅमिलीर नहीं हो पा रहें हैं, और चाहते हैं की आपका कॉल लोग वापस से पुरानी वेश भूषा में आ जाए तो इसके लिए बस आपको तीन आसान स्टेप्स करने होंगे.
स्टेप 1 : अपने फोन में कॉल लॉग आइकान को थोड़ी देर यानि की लॉन्ग प्रेस करके रखें.
स्टेप 2 : लॉन्ग प्रेस करने के बाद आपको स्क्रीन पर i (आई) बटन या ऐप इन्फो का बटन नज़र आ रहा होगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3 : आई बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस दिखाई देने लगेगा. उसी पेज पर सबसे नीचे की ओर, मध्य में अनइंस्टॉल अपडेट का ऑप्शन नज़र आएगा. बस उसपर क्लिक करना है और आपका यह अपडेट हट जाएगा, साथ ही फोन में आपको पुरानी कॉल लॉग नज़र आने लगेगी.
Recent Comments