पलामू(PALAMU): जिले के हैदरनगर स्थित निकाह भवन में गुरुवार को एनसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर हुसैनाबाद विधायक सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह के अलावा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनान खान, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम उपस्थित रहें.

हुसैनाबाद हरिहरगंज की तमाम जनता मेरा परिवार : विधायक

इस मौके पर विधायक सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि वह अपने जीवन में जात-पात समुदाय को लेकर भेदभाव नहीं रखते है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज की तमाम जनता उनके परिवार के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में सभी का साथ आवश्यक होता है. सभी का साथ होगा तो निश्चित ही विकास होगा. उन्होंने कहा कि इससे राजनीति मजबूत होता है, जो सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता है.

विधायक ने एकजुटता और सहयोग की अपील की

विधायक ने कहा कि उनका दरवाजा हुसैनाबाद हरिहरगंज की तीन लाख लोगों के लिए हमेशा खुला है. लोग अपनी समस्या लेकर मिलें, उसका हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने मुस्लिम भाईयों से कहा कि वह अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिले यथा संभव समाधान होगा. उन्होंने एकजुटता के साथ सहयोग करने की अपील की.

नवाजिश खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के हुसैनाबाद अनुमंडल अध्यक्ष बनाया गया

इस मौके पर नवाजिश खान, मुख्तार अंसारी, असगर अंसारी, डा नबी रसूल अंसारी, लाडले हसन ने विभिन्न राजनीतिक दल की सदस्यता त्याग कर एनसीपी की सदस्यता ग्रहण की. सभी को माला पहनाकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने स्वागत किया. वहीं, नवाजिश खान को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के हुसैनाबाद अनुमंडल अध्यक्ष, जफर हवारी को हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष, समशद अहमद को मोहम्मदगंज प्रखंड अध्यक्ष का पत्र विधायक ने दिया.

ये रहे मौजूद

वहीं, मौके पर एनसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनान खान, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, मोहम्मदगंज बीस सूत्री अध्यक्ष ज्याउदिन खान, हैदरनगर अध्यक्ष बिमलेश सिंह, संजय सिंह, विनय पासवान, जोगेंद्र सिंह, नसीम अंसारी, महबूब आलम, सज्जू खान, राजू खान, मोहम्मद हुसैन, डौलु हुसैन, आफताब अहमद, खुर्शीद खान, साबित अली, डॉ अमीनुल हक अंसारी, कालिया जी, लड्डन जी के अलावा विभिन्न गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे.

रिपोर्ट : समीर हुसैन, पलामू