धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में सोमवार की देर शाम एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई. अपराधियों ने बाघमारा में कोयला कारोबारी को रगेद कर गोली मारी. जिसे गोली मारी गई है वह मंदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति शंकर बेलदार हैं.
डुमरा फुलारीटांड़ मार्ग पर ब रो रा जीएम कार्यालय के समीप सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे उन्हें गोली मारी गई. बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और तीन राउंड फायरिंग की. तीनों गोली शंकर बेलदार को लगी .शंकर बेलदार अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. उन्हें आवाज देकर अपराधियों ने रुकने को कहा.
वह कुछ समझ पाते ,तब तक अपराधी फायरिंग करने लगे. बचने के लिए शंकर बेलदार महाप्रबंधक कार्यालय में घुस गए .परिजनों के अनुसार शंकर बेलदार बाइक से डुमरा मोड आ रहे थे. इसी दौरान बाइक से उनका पीछा करते हुए अपराधियों ने एरिया ऑफिस गेट के पास उन पर फायरिंग कर दी. घायल बेलदार जान बचाने के लिए महाप्रबंधक कार्यालय में घुसे. तो पीछे-पीछे अपराधी भी वहां पहुंच गए. लेकिन जीएम कार्यालय में मौजूद सुरक्षा गार्ड को देखकर अपराधी पीछे हट गए और बाइक से फरार हो गए.
शंकर बेलदार को लगी एक गोली कमर के आर पार हो गई है. वहीं दूसरी गोली उनके जांघ में फंसी हुई है और तीसरी गोली पैर में लगी है. घटना की सूचना के बाद तुरंत पुलिस सक्रिय हुई. परिजनों ने जिस व्यक्ति पर शक जाहिर किया है, पुलिस उसको खोज रही है. सोमवार की देर रात तक एफ आई आर नहीं कराई गई थी. कोयला कारोबार में रंजिश की वजह से फायरिंग की बात भी कहीं जा रही है. अब पुलिस जांच में ही मामला सामने आएगा की फायरिंग की वजह क्या थी, और उन्हें क्यों गोली मारी गई??
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments