टीएनपी डेस्क(TNP DESK):उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दिल दहला देनेवाली खबर सामने आई है, जहां मां मनसा के मंदिर में भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. वहीं 32 लोग घायल हो गए है. मौके पर प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है.बताया जा रहा है कि भगदड़ मंदिर सीढ़ी वाले रास्ते के पास हुआ है.

पढे किस वजह से मची भगदड़

 बताया जा रहा है कि सावन के महीने में मंदिर में रोजाना बहुत भीड होती है लेकिन आज रविवार होने की वजह से काफी ज्यादा भीड बढ़ गई है.वहीं बारिश की वजह से भगदड़ मच गई. जिससे यह बड़ा हादसा हो गया.गढ़वाल मंडल डीसी विनय शंकर पांडे सहित कोतवाली प्रभारी रितेश शाह मौके पर मोर्चे को संभाल हुआ है. वही ने कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भगदड़ मचने की पुष्टि कर दिया है.

घायलों को पहुंचाया जा रहा है अस्पताल

 कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया गया कि रविवार होने की वजह से भीड अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से भगदड़ मची है. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. वहां उनका इलाज जारी है.