टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर चर्चा की. उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया. आपको बता दें कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है पीएम ने उनकी जयंती पर उन्हें याद किया. इतना ही नहीं उन्होंने शहीद भगत सिंह को भी याद किया और बड़ा ऐलान किया.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम होगा शहीद भगत सिंह
मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान पीएम ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम पर करने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज से तीन दिन बाद 28 सितंबर को आजादी के अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है. इस दिन भगत सिंह की जयंती मनाई जाएगी.
देश के वीर शहीद भगत सिंह की जयंती (Shaheed Bhagat Singh birth anniversary) से ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में याद करते हुए पीएम मोदी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि तय किया गया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा. इसके लिए पीएम ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के साथ पूरे देशवासियों को बधाई दी और कहा कि इसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा था.
PM ने पंडित दीनदयाल को किया याद
मन की बात कार्यक्रम में अपनी मन की बात रखते हुए पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) को भी याद किया. याद दिला दें, 25 सितंबर यानी आज उनकी जयंती मनाई जाती है. पीएम ने पंडित दीनदयाल को याद करते हुए कहा उनके बताए मार्गदर्शन को याद किए, उन्होंने कहा कि “दीनदयाल कहा करते थे कि देश की प्रगति का पैमाना, अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति होता है. आजादी के अमृतकाल में हम दीनदयाल उपाध्याय को जितना जानेंगे, उनसे जितना सीखेंगे, देश को उतना ही आगे लेकर जाने की प्रेरणा हम सबको मिलेगी.”
ये भी देखें:
सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा
पीएम मोदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय यह भी कहते थे कि हमारी आजादी तभी सार्थक हो सकती है जब वो हमारी संस्कृति और पहचान की अभिव्यक्ति करे और इसी विचार के आधार पर उन्होंने देश के विकास का विजन दिया. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का आह्वान किया और कर्तव्यपथ पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित किए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की भी चर्चा की और और कहा कि जीवन के संघर्षों से तपे हुए व्यक्ति के सामने कोई भी बाधा टिक नहीं पाती.
Recent Comments