TNP DESK- अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने हेड कांस्टेबल के 403 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जून 2025 तक है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrett.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
सीआईएसएफ की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही खेलों और एथलीट्स में राज्य राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर प्रतिनिधित्व करने का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
आपको बता दे कि उम्मीदवारों का चयन ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि महिला, एसटी, एससी उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
सैलरी
उम्मीदवारों को पे लेवल 4 के अनुसार 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद कांस्टेबल 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
डिटेल भरने के बाद लोगों क्रेडेंशियल जनरेट करें
इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
अंत में फॉर्म को सबमिट करके फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें
Recent Comments