रांची (RANCHI): स्थानीयता का आधार 1932 का खतियान मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे, क्योंकि उनसे अपेक्षा की जा रही थी कि वो बोलेंगे क्योंकि उनके वोटर्स बिहार के लोग रहे हैं. लेकिन आज शाम में उनके हवाले से एक भोजपुरी में कही गई यह पंक्ति बहुत वायरल हो रही है, जबले बन्ना गुप्ता बा तबले केहू के डेराए के जरुरत नइखे। कहा जा रहा है कि मीडिया के पूछने पर उन्होंने ऐसा कहा है.

 

नागरिक अभिनन्दन

बता दें आज उनके डोरंडा आवास पर 27% ओबीसी आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता का नागरिक अभिनन्दन किया गया। विभिन्न संगठनों ने मंत्री बन्ना गुप्ता को सम्मानित किया. भिनन्दन के दौरान लोगों ने मंत्री बन्ना गुप्ता को ग़ुलाल लगाया और लड्डू से मुँह मीठा कराया, जबकि मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी सभी आंगनतुको का मुंह मीठा कराया, इस दौरान कार्यकताओं ने जमकर आतिशबाजी की. अभिनन्दन समारोह में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा, झारखंड यादव मंच, राष्ट्रीय विश्वकर्मा एकता मंच,  झारखण्ड वैश्य एकता मंच, NSUI, यूथ कांग्रेस, MPW कर्मचारी संघ, सुरक्षाकर्मी संघ समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

सबको अधिकार दिलाएंगे

इस अवसर पर बन्ना गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस पार्टी सबको जोड़कर साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है, झारखंड में रहने वाले किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा, सभी को साथ लेकर चलेंगे और नए झारखंड का निर्माण करेंगे. उन्होंने बताया कि हमारे नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चलाया जा रहा है, हर व्यक्ति, धर्म और सम्प्रदाय के लोगों के सम्मान के लिए कांग्रेस ख़डी है इसलिए किसी भी परिस्थिति में झारखंड का बेटा बन्ना गुप्ता सबके लिए खड़ा रहेगा, किसी को डरने की जरूरत नहीं है.