पटना(PATNA): बिहार के महिला विकास निगम की एमडी व महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर(women development corporation MD harjot kaur) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छात्रा ने एमडी से सवाल पूछा था कि क्या सरकार फ्री सैनेटरी पैड नहीं दे सकती? एमडी हरजोत कौर ने इसके जवाब में कहा कि सरकार से सब कुछ क्यों चाहिए. इस तरह की मांग का कोई अंत नहीं है. आज फ्री सैनिटेरी पैड मांगे जा रहे हैं कल निरोध भी फ्री देना होगा. इस मामले पर अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार समाज कल्याण मंत्री, मदन सहनी ने बयान दिया है.

CM नीतीश ने क्या कहा सुनिए

हरजौत कौर मामले पर सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें आज सुबह कार्यक्रम के पहले मिली. उन्होंने कहा कि हरजोत कौर ने कुछ बोल दिया है, जिसके कारण महिलाओं को बुरा लगा है, जिसे देखा जाएगा. हम महिलाओं के लिए हर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें अभी मिली है. मामला दिल्ली के भी अखबारों में छपा था. उन्होंने कहा कि हर पहलुओं को देखा जा रहा है, अगर जरा भी कुछ होगा तो एक्शन लिया जाएगा.

सीनियर आईएएस ने जो जवाब दिया है उस पर कोई जांच नहीं होगी : मदन सहनी

बिहार सरकार की सीनियर आईएएस हरजोत कौर के विवादित बोल पर बिहार सरकार के मंत्री समाज कल्याण विभाग, मदन सहनी ने भी बयान दिया है. समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि किस परिस्थिति में उन्होंने यह बयान दिया यह मुझे पता नहीं है. उन्होंने कहा कि हरजोत कौर को संयम बरतते हुए अपनी बात रखनी चाहिए थी. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण को लेकर काम कर रही है. सीनियर आईएएस ने जो जवाब दिया है उस पर कोई जांच नहीं होगी.

क्या था पूरा मामला

बिहार के महिला विकास निगम के एमडी व महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर(women development corporation md harjot kaur) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ सेव द चिल्ड्रेन और प्लान इंटरनेशनल के तहत सशक्त बेटी समृद्ध बिहार कार्यक्रम का यह वीडियो बताया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कक्षा 9 और दसवीं तक की छात्राएं भी मौजूद थीं. इस दौरान एक छात्रा ने  हरजोत कौर से फ्री सैनिटेरी पैड उपलब्ध कराए जने को लेकर सवाल किया. स्कूली छात्रा के फ्री सैनेटरी पैड(free sanitary pad) के सवाल पर बिहार महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर ने अजीब जवाब दिया. छात्रा ने पूछा था कि क्या सरकार फ्री सैनेटरी पैड नहीं दे सकती? एमडी हरजोत कौर ने इसके जवाब में कहा कि सरकार से सब कुछ क्यों चाहिए. इस तरह की मांग का कोई अंत नहीं है. आज फ्री सैनिटेरी पैड मांगे जा रहे हैं कल निरोध भी फ्री देना होगा. 

एक छात्रा ने सवाल किया कि सरकार सबकुछ दे रही है. पोशाक (यूनिफॉर्म) दे रही है, छात्रवृत्ति दे रही है तो क्या 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती है? वीडियो में छात्रा के इस सवाल पर कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए हरजोत कौर ने कहा, ''इस सवाल पर बहुत तालियां बजाई जा रही हैं. क्या इन मांग का कोई अंत है. 20 और 30 रुपये का सैनिटरी पैड भी दे सकते हैं, कल को जींस-पैंट भी दे सकते हैं, परसों को सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा. है ना, सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है.''

हरजोत आगे कहती हैं कि सरकार से लेने की जरूरत क्या है. अपने आप को ऐसा बनाओ कि सरकार से कुछ लेने की जरूरत ना पड़े. इस पर छात्रा ने कहा कि सरकार वोट लेने आती है. छात्रा को जवाब देते हुए हरजोत कहती हैं कि बेवकुफी की इंतहा है. तुम वोट मत दो चली जाओ पाकिस्तान. वोट तुम पैसे और सुविधाओं के एवज में देती हो. छात्रा ने कहा कि मैं हिन्दुस्तानी हूं पाकिस्तान क्यों जाऊं. इस दौरान आईएएस अधिकारी हरजोत कौर का अजीबो-गरीब जवाब मिला. इसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी दंग रह गये.