रांची (RANCHI): माकपा नेता व पार्टी पोलिट ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने भाजपा को भारतीय बुलडोजर पार्टी आज रांची में कहा. वह महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पार्टी की जनसभा में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने का काम माकपा ही कर सकती है. माकपा देश में एक जनपक्षीय राजनीतिक विकल्प के लिए अभियान चला रही है. यही विकल्प राष्ट्रीय संपदा की लूट के साथ अपनी विभाजनकारी नीतियों से जनता के बीच दरार पैदा करने वाली पार्टी का मुकाबला करेगा. उन्होंने स्थानीय नीति और पिछड़े वर्गों का आरक्षण बढ़ाए जाने के लिए राज्य सरकार की तारीफ की. कहा कि अभी राज्य में सरकारी नौकरियों में 5 लाख से अधिक पद घोषित हैं लेकिन इनमें से 3 लाख से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुए हैं  राज्य सरकार को इन रिक्तियों को भरने की दिशा मे जल्द कदम उठाना चाहिए.

ये भी बोले सभा में

जनसभा को पोलित ब्यूरो सदस्य डॉ. रामचंद्र डोम, माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव , सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान, एहतेशाम अहमद, प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, सुरेश मुंडा समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता सुरजीत सिन्हा ने की जबकि संचालन सुभाष मुंडा ने किया. 

बारिश में भी डटे रहे लोग

भारी वर्षा के बावजूद जनसभा में लोग डटे रहे. सभ ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगे. प्रकाश विप्लव ने बताया कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पिछले बीस दिनों से जारी माकपा का अभियान आज अपने उत्कर्ष पर पहुंचा जब एचईसी के मैदान में राज्य के सभी जिलों से जुटे. माकपा ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.