रांची(RANCHI): शहर के कांके स्थित विश्वा सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई, उनका स्वागत एक पौधा देकर किया गया. बैठक में रांची जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायत के मुखिया और जल सहिया उपस्थित हुए.

जल सहिया से भी जल समस्या और इनका समाधान के लिए मांगा गया उपाय

इस बैठक में रांची जिला के शहर और गांव में जो जल की समस्या उत्पन्न होती है या आती है. इन समस्याओं का समाधान करने के लिए जो योजना धरातल पर उतरा जा रहा है या उतारने का प्रयास किया जाने वाला है उस पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में विभिन्न पंचायत से आए जल सहिया से भी जल समस्या और इनका समाधान के लिए उपाय पूछे गए और उनका विचार लिया गया.

जल सहियाओं ने बताई उपलब्धि

इस मुद्दे पर जल सहियाओं ने अपनी-अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल समाधान के लिए 50000 लीटर की टंकी लगाई गई है और 1000 घरों में अनेक्शन कर पानी की सप्लाई की जा रही है और ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

प्रतिनिधि और पदाधिकारियों को गंभीरता से करना होगा काम  

विधायक ने बैठक में आए तमाम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी गांव के लोग नदी और तालाब का गंदा पानी पी रहे हैं और विभिन्न बीमारियों से ग्रासित हो जाते है. इसका जिम्मेवार प्रतिनिधि और पदाधिकारी है. इस दौरान विधायक ने कहा कि हम प्रतिनिधि और पदाधिकारियों को इस पर गंभीरता से काम करना होगा. स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके. इसके आलावा उन्होंने अन्य बातों को भी रखा, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिले. मौके पर रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार और पदाधिकारी उपस्थित रहे.