टीएनपी डेस्क : यह वही तुर्की है जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान जैसे आतंकवादी समर्थन देश का साथ दिया था. भारत ने जो उसे सहायता दी थी वह भूल गया. मालूम हो कि साल 2024 में आए विनाशकारी भूकंप में भारत ने तुरकिए को बड़ी सहायता दी थी. लेकिन वह बेईमान निकला एक बार फिर वहां भूकंप से अपरातफरी मच गई. यह भूकंप भी शक्तिशाली था.
तुर्की में भूकंप के बारे में जानिए विस्तार से
पश्चिमी तुरकिए में ताजा भूकंप आया है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6 मापी गई है. इसका केंद्र बलिकेसिर प्रांत के नजदीक बताया गया है. भूकंप के झटके की वजह से अफरातफरी मच गई. लोग घरों से भागने लगे. फिलहाल इस भूकंप में कुछ लोगों के मरने की और घायल होने की भी सूचना मिली है. सरकार के गृह मंत्री के अनुसार प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. सैकड़ों घरों में भूकंप की वजह से दरारें पड़ गई है़. तुरकिए में भूकंप पहले भी आते रहे हैं. देश के दक्षिणी हिस्सों में कई बार अधिक तीव्रता वाला भूकंप आ चुका है. मालूम हो कि तुरकिए को भारत ने पिछले विनाशकारी भूकंप में बहुत बड़ी मानवीय सहायता दी थी. एनडीआरएफ की टीम वहां विशेष रूप से भेजी गई थी. राहत सामग्री भी बड़ी मात्रा में भेजी गई थी. लेकिन यह देश पाकिस्तान का दोस्त निकालाऔर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यहां के ड्रोन का पाकिस्तान ने उपयोग किया.
Recent Comments