धनबाद (DHANBAD) : धनबाद की लगभग 27,000 मंईयां को सम्मान योजना की राशि नहीं मिल पा रही है. जिला प्रशासन लगातार अगाह कर रहा है कि जिन लाभुकों   का रजिस्ट्रेशन हो गया है, लेकिन राशि नहीं मिल रही है, वह अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करा ले. तो उन्हें भी राशि मिलने लगेगी. धनबाद जिले में 3.80 लाख से अधिक महिलाओं का निबंधन हुआ है. उनमें से लगभग 3.53 लाख के बैंक खाते में हर महीने राशि भेजी जा रही है. बता दे कि जब सरकार के पास गड़बड़ी की शिकायत पहुंची, तब अप्रैल 2025 से राज्य सरकार ने मंईयां  सम्मान की राशि भी डीबीटी के जरिए भेजना शुरू किया. सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सभी वीडियो और सीओ को कैंप लगाकर लाभुकों के बैंक खाते को आधार से लिंक करने का निर्देश दिया.  

धनबाद के डीसी का कहना है कि जिन लोगों का आवेदन स्वीकृत हो चुका है, लेकिन उनके बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, वैसे लाभुकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सभी लंबित लाभुकों को शीघ्र आधार सीडिंग कराने की भी उन्होंने अपील की है. फिलहाल धनबाद में लाभुकों का भौतिक सत्यापन कार्य तेजी से चल रहा है. सत्यापन के बाद योग्य पाए गए लाभुकों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा. जिन लोगों का भौतिक सत्यापन अब तक नहीं हो पाया है, वह आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर सकते है और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उन्हें योजना का लाभ मिल पाएगा . 

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जुलाई 2025 में धनबाद जिले की कुल 3,53,199 बहनों को सम्मान राशि (2500 रुपए प्रति लाभुक) का सीधे उनके बैंक खातों में आधार-बेस्ड भुगतान कर दिया गया है. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि इसमें कुल 88 करोड़ 29 लाख 97 हजार 500 रूपये की राशि अंतरण की गई है. साथ ही योजना अंतर्गत जिला के लाभुकों को जून महीने में सम्मान राशि का भी भुगतान किया गया है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो