TNP DESK: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वीआईपी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया गया है. केंद्र और राज्य सरकार की सुरक्षा समीक्षा के बाद छह नेताओं की सुरक्षा श्रेणी में बदलाव किया गया है, जिनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सांसद पप्पू यादव सहित कई बड़े नाम शामिल हैं.
देखिए किसे मिली कौन सी सुरक्षा
नई व्यवस्था के तहत उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी को Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. वहीं, राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा, जन अधिकार पार्टी के सांसद पप्पू यादव, बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार, और बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. वहीं, जदयू के एमएलसी नीरज कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
सुरक्षा में इस बदलाव को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और नेताओं की सुरक्षा खतरे के आकलन से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे के स्तर और खुफिया इनपुट के आधार पर ही यह समीक्षा की है. राजनीतिक गलियारों में इस सुरक्षा अपग्रेड को लेकर चर्चाएं तेज हैं, खासकर इस समय जब चुनावी माहौल गर्माने लगा है.
Recent Comments