रांची(RANCHI): झारखंड के संथाल की पहाड़ों का सौदा कर हजारों करोड़ रुपए कमाने के मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में ईडी ने तीन लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है. उसमें मुख्यमंत्री का विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव का नाम शामिल है. इस स्टोरी में हम नौकरशाहों और नेताओं के करीब रहे प्रेम प्रकाश की बात करेंगे. दरअसल, अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग में दायर चार्जशीट में ईडी ने प्रेम प्रकाश के काले कारनामों क खुलासा किया है.
ईडी ने पीपी के कई करीबियों का किया खुलासा
चार्जशीट में ईडी ने कई और नाम दर्ज हैं. इसके साथ ही ईडी ने प्रेम प्रकाश को खाते से करोड़ों रुपए के लेन-देन का खुलासा किया है. चार्जशीट में ईडी ने कहा है कि प्रेम प्रकाश ने कोलकाता के ट्रांसपोर्टर संजय चौधरी से बिना किसी व्यावसायिक कारण के करोड़ों का लेन-देन किया. बता दें कि प्रेम प्रकाश अवैध खनन में संलिप्त था और उसे संजय चौधरी के अलावा कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल व बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का सहयोग मिला. इतना ही ईडी ने प्रेम प्रकाश के बैंक खातों की भी जांच की. जांच में पता चला कि साहिबगंज से पत्थर ढुलाई करने वाली कंपनी सीटीएस इंडस्ट्रीज के निदेशक संजय चौधरी प्रेम प्रकाश का काफी करीबी है. संजय ने अवैध खनन के रुपए अपनी कंपनी के अलावा मल्टीप्लायर इंटरप्राइजेज प्रा. लि. और अलकनंदा स्पंज आयरन के माध्यम से प्रेम प्रकाश को दिए. जब ईडी ने पूर्वोत्तर रेलवे में पत्थर परिवहन पर अनुसंधान किया तो पता चला कि संजय की कंपनी ने बिना परिवहन व खनन चालान के करीब 100 करोड़ के अवैध पत्थर का परिवहन करवा दिया.
अवैध खनन से कमाई यहां किया इस्तेमाल
अवैध खनन से प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा ने मोटी रकम की कमाई की. इस कमाई की मोटी रकम का इस्तेमाल प्रेम प्रकाश ने अपनी एक कंपनी मेसर्स हर्बल सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में निवेश कर किया, इसका खुलासा ईडी की चार्जशीट में किया गया है.
ये भी देखें:
कागज नहीं दिखा सका प्रेम प्रकाश
दरअसल, इस कंपनी के पंजाब नेशनल बैंक स्थित एक खाते में आठ मार्च 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच 5.65 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. प्रेम प्रकाश ने ईडी को बताया कि उसने शराब कारोबार से ये पैसे जमा किए हैं. इसके अलावा प्रेम प्रकाश ने अन्य खातों में पांच करोड़ रुपए जमा किया था. जब ईडी ने कारोबार में लाभ व कमाई से संबंधित दस्तावेज की मांग की तो प्रेम प्रकाश उसे नहीं दिखा पाया. यह भी पता चला कि पीपी ने कोलकाता की कंपनी मेसर्स लक्ष्मी ग्लोबल प्रा. लि. से करीब 5.65 करोड़ रुपए का लेनदेन किया है. हालांकि, प्रेम प्रकाश ने इसे संजय चौधरी से फ्रेंडली लोन बताया, लेकिन कागजात नहीं दिखा सका.
चार्जशीट में एक और खुलासा
ईडी की दायर चार्जशीट में प्रेम प्रकाश, पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के खिलाफ नया खुलासा किया है. चार्जशीट के मुताबिक झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल ने बताया है कि प्रेम प्रकाश अवैध खनन का पैसा पंकज मिश्रा से वसूलता था. ईडी का रवि केजरीवाल के बयान के माध्यम से दावा है कि वह एक दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके कार्यालय में बैठा था, जहां हेमंत सोरेन ने पंकज मिश्रा को निर्देश दिया कि संथाल के क्षेत्रों से पत्थर और बालू खनन की व्यवस्था प्रेम प्रकाश को दे. जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि प्रेम प्रकाश के खाते में अवैध खनन का पैसा जाता था.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का आरोप
वहीं, झारखंड बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फेंस किया. जहां पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आरोप लगाया कि यह मामला 1000 नहीं बल्कि 20 हजार करोड़ से ज्यादा का है. खैर, पूरे मामले पर ईडी की विषेश अदालत जल्द सुनवाई करेगी. सुनवाई के बाद पूरे अवैध खनन और अपराध का खुलासा होगा. तबतक इस मामले से जूड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट हम आपको The News Post में देते रहेंगे.
Recent Comments