रांची(RANCHI): बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के पिता और  झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव आज यानी रविवार को जेल से बाहर आ गए हैं. आपको बता दें कि योगेंद्र साव 15 अप्रैल 2019 से जेल में बंद थे. उनके रिहा होने के बाद बड़ी धूमधाम से उनका स्वागत किया गया.

अंबा प्रसाद ने डाला पोस्ट

योगेंद्र साव की बेटी और वर्तमान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने तस्वीरें साझा करते हुए भावनात्मक पोस्ट साझा की है. उन्होंने लिखा है “ बेटा अंश है तो बेटी वंश है, बेटा आन है तो बेटी घर की शान है. मैं भी एक बेटी हूँ, सभी बेटियों को बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आज गर्व है मुझे अपने पिता पर जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया. आज से फिर मेरे मार्गदर्शक मेरे और बड़कागांव की जनता के साथ हैं.”

सत्य परेशान होता है, पराजित नहीं आज चरितार्थ हुआ : अंबा प्रसाद

अंबा प्रसाद ने लिखा कि “आज महालया है और मां दुर्गा की असीम अनुकंपा से बड़कागांव की जनता की तपस्या, साथ और संघर्ष की जीत हुई. देवतुल्य मेरे पिता श्री योगेंद्र साव जी पुनः जनता के बीच उनकी बुलंद आवाज बनने को फिर से तैयार हैं.”

ये भी देखें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कुनो नेशनल पार्क में दर्शक कब से चीतों को जा सकते हैं देखने, जानिए क्या है तैयारी

क्या था मामला

दरअसल, एनटीपीसी की ओर से किए जा रहे जमीन अधिग्रहण के विरोध में कफन सत्याग्रह किया गया था. यह आंदोलन पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर एनटीपीसी के खिलाफ चलाया था. इस मामले में साल 2015 में बड़कागांव में गोली चली थी,  जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में योगेंद्र साव पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, इनमें से 11 मामलों में साव बरी हो चुके थे.