पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए तगड़ा प्रहार किया है. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के बेलडांगा प्यादापुर में संचालित गांजा व्यापार पर छापेमारी कर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में गांजा, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस कप्तान को सूचना मिली थी कि नगर थाना अंतर्गत प्यादापुर बेलडांगा में बड़े स्तर पर गांजा की खरीद-बिक्री और भंडारण किया जा रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री समीर एल्फ्रेड मुर्मू के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास समेत अन्य पुलिसकर्मी इस दल में शामिल थे.

गांजा का कुल वजन 726 ग्राम, एक बड़ा एवं एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन और 250 ग्राम प्लास्टिक पैकेट नकद राशि शामिल है.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने गांजा कारोबार में संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाकुड़ नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की छानबीन जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल | पाकुड़