टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Former Congress Leader Ghulam Nabi Azad) ने कुछ समय पहले ही पार्टी का दामन छोड़ा था. उनके पार्टी छोड़ते ही चर्चाएं तेज हो गई थी कि वो नई पार्टी बनायेंगे या भाजपा में शामिल होंगे. लेकिन सारी चर्चाओं पर आज यानी सोमवार को आजाद ने विराम लगा दिया है. उन्होंने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. उनके नई पार्टी का नाम है “डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी” (Democratic Azad Party). पार्टी के ऐलान के दौरान आजाद ने कहा कि हमारी पार्टी धर्म और जाति पर आधारित नहीं है. मैंने कभी भी किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं किए हैं. मैंने नीतियों का विरोध किया है ना की किसी व्यक्ति का.

26 अगस्त को कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

गुलाम नबी आजाद 73 साल के हैं और वो काफी लंबे समय तक कांग्रेस में थे. हालांकि उन्होंने 26 अगस्त 2022 को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था. आजाद के इस्तीफे के बाद एक पूर्व उपमुख्यमंत्री, 8 पूर्व मंत्री, एक पूर्व सांसद, 9 विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में पंचायती राज संस्थान के सदस्यों, जम्मू-कश्मीर के नगर निगम पार्षद और जमीनी स्तर के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. 

ये भी देखें:

Ram Setu Teaser Release : राम सेतु को बचाने के लिए सिर्फ तीन दिन, महज 56 सेकेंड का टीजर कर देगा रोंगटे खड़े

फारूक अब्दुल्ला का भी था ऑफर

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी कांग्रेस आलाकमान पर जमकर हमला बोला था. वहीं, उन्होंने आजाद को नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का ऑफर भी दिया था. फारूक अब्दुल्ला ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा था कि गुलाम नबी गांधी परिवार के सबसे करीबी में से एक थे. इतना ही नहीं बल्कि वो गांधी परिवार का हिस्सा थे लेकिन उनके साथ कांग्रेस ने कुछ बहुत गलत किया है तब ही उन्होंने पार्टी छोड़ा है.