टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच बयानबाजी और गिरफ्तारी कोई बड़ी बात नहीं है. पार्टी लगातार दिल्ली पुलिस पर केंद्र सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते रहती है. हालांकि पुलिस इसे बेबुनियाद और गलत आरोप बताती रही है. वहीं, अब इस बहस को दिल्ली पुलिस ने एक और मौका दे दिया है. पुलिस ने गुजरात आप पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लेने के बाद अब इस मामले पर राजनीति पूरी गर्म हो गई है.

पीएम पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी 
दरअसल, गुजरात आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो प्रधानमंत्री पर टिप्पणी और अपशब्द कहते सुनाई देते हैं. इसमें AAP नेता गोपाल इटालिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरों को नौटंकी बताया. इसके साथ ही वह पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. गोपाल ने कहा है कि क्या इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई नौटंकी की है? इसके अलावा गोपाल इटालिया का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते दिख रहे थे, उन्होंने कहा था कि ‘मैं माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ नहीं मिलेगा, ये शोषण के घर हैं.’

AAP पार्टी की शाम में PC !
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनके नेता को गिरफ्तार कर लिया है. पार्टी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर गई है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 4 से 5 बजे एक पीसी करेगी. 

इटालिया के बारे में जानिए सब कुछ?
बता दें कि गोपाल  इटालिया गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल थे. इसके अलावा वो पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे.  गुजरात में साल 2015 में हार्दिक पटेल और गोपाल इटालिया ने साथ मिलकर ही पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन खड़ा किया और उसके बाद सियासत में कदम रखा. हालांकि, पाटीदार आंदोलन शुरू करने वाले हार्दिक ने पहले कांग्रेस ज्वॉइन की फिर भाजपा में आ गए. वहीं, गोपाल इटालिया ने साल 2020 में आम आदमी पार्टी के साथ राजनीति की शुरुआत की और जल्द की AAP के गुजरात उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के कुछ महीनों के बाद ही केजरीवाल ने गोपाल इटालिया को प्रदेश संयोजकर बनाकर गुजरात में पार्टी की कमान सौंप दी.