रांची(RANCHI): गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे  द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल अवमानना वाद पर सुनवाई हुई. सांसद निशिकांत दुबे की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने बहस किया. वहीं, महाधिवक्ता राजीव रंजन ने राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखा. इस दौरान केंद्र सरकार का पक्ष रखने के लिए ASGI अनिल कुमार कोर्ट में मौजूद रहे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने देवघर DC को निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि जिन 9 भवन मालिकों को उनका भवन तोड़े जाने सम्बंधित नोटिस दिया गया है उसका नोटिस तामिला कराकर रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष समर्पित करें. आपको बता दें कि इस मामले पर झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में सुनवाई हुई.

एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं

पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा था कि एयरपोर्ट का पूरी तरह से संचालन अब तक शुरू नहीं किया गया है. राज्य सरकार कई कार्यों में देर कर रही है. इसके साथ ही नाइट लेंडिंग भी शुरू नहीं की गई है, और ना ही एयरपोर्ट के आस-पास की ऊंची बिंल्डिंग को तोडा गया है. वहीं, सरकार की ओर से यह बताया गया कि काफी काम अंतिम चरण में है. सरकार की ओर से इस मामले में शोकॉज का जवाब भी दाखिल कर दिया गया है.