टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मुलायम सिंह यादव ने आज यानी 10, अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह लंबे से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. मुलायम की मौत पर प्रधानमंत्री समेत पूरे देश के नेताओं ने शोक वक्त किया है. आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने 55 साल तक राजनीति की है. इस दौरान वो तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री बने. वहीं, 1996 से 1998 के बीच देश के रक्षा मंत्री भी रहे. रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने शहीद सैनिकों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था. जिसकी वजह से बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर घर तक पहुंच पाता है.
जानिए क्या था फैसला
दरअसल, मुलायम सिंह यादव 1 जून 1996 से 19 मार्च 1998 तक केंद्रीय रक्षा मंत्री रहे हैं. ये वो दौर था जब देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल था. उस दौरान उन्होंने एक अहम फैसला लिया था, जिसकी वजह से आज अगर किसी शहीद सैनिक का शव सम्मान के साथ उनके घर पहुंच रहा है. इस फैसले से पहले कई सालों तक अगर सीमा पर कोई जवान शहीद होता था, तो उनका शव घर पर नहीं पहुंचाया जाता था. उस समय तक शहीद जवानों की टोपी उनके घर पहुंचाई जाती थी.
मुलायम सिंह यादव जिस दौरान रक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने एक कानून बनाया कि अब से कोई भी सैनिक अगर शहीद होता है तो उसका शव सम्मान के साथ घर तक पहुंचाया जाएगा. इस फैसला के बाद शहीद जवान का शव पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाया जाता है. वहीं, डीएम और एसपी शहीद जवान के घर जाएंगे. इसके अलावा मुलायम के रक्षा मंत्री रहते ही भारत ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान की डील की थी.
मुलायम का पूरा राजनीतिक करियर
मुलायम सिंह यादव 1967 से लेकर 1996 तक 08 बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए चुने गए. एक बार 1982 से 87 तक विधान परिषद के सदस्य रहे. 1996 में ही उन्होंने लोकसभा का पहला चुनाव लड़ा और चुने गए. इसके बाद से अब तक 07 बार लोकसभा में पहुंच चुके हैं. अब भी लोकसभा सदस्य हैं. 1977 में वह पहली बार यूपी में पहली बार मंत्री बने. तब उन्हें कॉ-ऑपरेटिव और पशुपालन विभाग दिया गया. उसके बाद साल 1980 में लोकदल का अध्यक्ष पद संभाला. 1985-87 में उत्तर प्रदेश में जनता दल के अध्यक्ष रहे. पहली बार 1989 में यूपी के मुख्यमंत्री बने. 1993-95 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. 2003 में तीसरी बार सीएम बने और चार साल तक सत्ता संभाला. 1996 में जब देवगौडा सरकार बनी, तब मुलायम उसमें केंद्र में रक्षा मंत्री का पद संभाला.
Recent Comments