कैमूर(Kaimur):कैमूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन में भूसे की आड़ में छिपाकर लाई जा रही लगभग 25 लाख मूल्य की अवैध देशी और विदेशी शराब को जब्त किया है. इस मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

शराबबंदी अभियान में बड़ी सफलता

कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि राज्य में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोनहन पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें चैनपुर और भभुआ पुलिस पहले से ही पीछा कर रही थी. जांच में वाहन से 900 लीटर देशी शराब और 765 लीटर विदेशी शराब, कुल 1665 लीटर अवैध शराब बरामद की गई.

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसिया खुर्द गांव निवासी जय विकास (पिता- वीरेंद्र चौधरी, उम्र 27 वर्ष) और कदनाई निवासी अटल बिहारी पाण्डेय (पिता- देवेंद्र पाण्डेय, उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। इनमें से एक आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है.

जब्त की गई अवैध शराब की बाजार में अनुमानित कीमत ₹24 से ₹25 लाख के बीच है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. पुलिस की यह कार्रवाई शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.