TNP DESK:भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब 17 मई से पुनः आईपीएल 2025 शुरू हो रहा है.बता दे इससे पहले, 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.जहां अब नए शेड्यूल के हिसाब से शन‍िवार 17 मई को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

फिर से आईपीएल 2025 शुरू 

आईपीएल के बचे हुए 17 मैच छह अलग अलग शहरों में खेल जाएंगे, जबकि फाइनल 3 जून को खेला जाएगा.हालांकि, प्लेऑफ मैच कहा खेले जाएंगे इसके स्थानों की घोषणा अभी नहीं हुई है.बीसीसीआई ने यह फैसला सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा के बाद लिया था.  

विदेशी प्लेयर्स की वापसी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस (SRH), जोश हेज़लवुड (RCB), ट्रैविस हेड (SRH) और जोश इंग्लिस (PBKS) के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने फ्रेंचाइज़ी में लौट आए हैं.जहां दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लुंगी एनगिडी, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम और मार्को यानसेन भी आईपीएल में वापसी कर चुके हैं, लेकिन वे 3 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी में अपने राष्ट्रीय टीम के कैंप को मिस करेंगे.

पाकिस्तान सुपर लीग की स्थिति

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण अस्थायी रूप से रुक गई थी. लेकिन 10 मई को दोनों देशों के बीच सीज़फायर के बाद, PSL के बचे हुए मैच पाकिस्तान में ही खेले जाने की तैयारी की जा रही है. 

आईपीएल 2025 की वापसी आईपीएल लवर्स के लिए एक खुशखबरी है .लेकिन वहीसुरक्षा चिंताओं और खिलाड़ियों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए, टूर्नामेंट का सफल आयोजन पर खास ध्यान देने की जरूरत है.