टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हालही में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का गाना दम दम रिलीज हुआ है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. गाने में बी प्राक, जानी और असीस कौर ने अपनी आवाज दी है, साथ ही गाने में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के ज़बरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं.

इस गाने की सफलता को लेकर कथित स्कैमर सुकेश चंद्रशेखर भी अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा है, "मेरी बच्ची, जैकी, दुनिया की सबसे खराब जगह में होने के बावजूद मेरी एकमात्र ताकत, जिसने मुझे आगे बढ़ाया है, वह है 'तुम'... 'तुम' को परिभाषित करने के कई कारण हैं, यह एक लंबी सूची है, लेकिन उस सूची का शीर्ष 1 कारण, 'तुम' कभी असफल नहीं होती, मुझे आश्चर्यचकित करते हैं और बार-बार मेरा दिल चुराते." उन्होंने गीत के बोलों को उनकी "प्रेम कहानी" और वर्तमान स्थिति से जोड़ते हुए कहाः दम दम गाने का हर लाइन और दृश्य अप्रत्यक्ष रूप से 'हमसे', हमारे प्यार से और हमारी वर्तमान स्थिति से जुड़ा है. खासकर 'तेरे बिना निकले हैं दम दम', 'साँसें हैं सीने में कम कम, ये तो हमारे लिए ही है बेबी.'

सुकेश ने आगे लिखा "आज से ठीक '90 दिन' बाद एक लाइव लकी ड्रॉ ऑनलाइन निकाला जाएगा, जहां विजेता 1 करोड़ रुपये मूल्य का एक 2 BHK पूरी तरह से सुसज्जित अपार्टमेंट जीतेंगे. प्रत्येक, अपने-अपने शहर में." 

अब सुकेश चंद्रशेखर की यह बात जमकर वायरल हो रही है और इसे लेकर जैकलीन के फैंस और ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बताते चले की यह बातें सुकेश ने जैकलीन के लिए एक व्यक्तिगत संदेश के साथ पत्र में लिखा है, साथ ही जैकलीन को अपनी "रानी" कहा और जल्द ही फिर से मिलने का संकेत भी दिया है.