रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने इसकी जानकारी दी. कैबिनेट की बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री हफिजुल अंसारी सहित कई मंत्री मौजूद थे. महत्वपूर्ण प्रस्तावों में राज्य में श्रेणी दो के बालू घाटों के संचालन का जिम्मा झारखंड खनिज विकास निगम लिमिटेड को अवधि विस्तार देते हुए हुई. अगले 3 वर्ष के लिए दिया गया. वहीं, रांची-पुरुलिया रोड नामकुम आरोबी संगड़ा तक 17 किलोमीटर रोड को फोरलेन किया जाएगा. इसके लिए 181.73 करोड रुपए की योजना की मंजूरी दी गई है. बरियातू के बड़गाई लेम बोड़ेगया रोड के 4 लेन के लिए 111 .35 करोड़ की योजना की मंजूरी दी गई. जानिए किन-किन प्रस्तावों पर लगी मुहर
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- लोहरदगा में बनेगा 100 बेड वाला क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनेगा.
- 52 करोड़ 83 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
- लोहरदगा, खूंटी और सरायकेला में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल भवन बनेगा.
- इंटर स्टेट बस टर्मिनल जमशेदपुर में बनेगा, 70 करोड़ 40 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
- योजना बजट के अतिरिक्त व्यय के लिए सक्षम पदाधिकारी को मिला अधिकार.
- चतरा के नवगठित बचरा नगर पंचायत को विघटित करने की स्वीकृति दी गई.
- सरायकेला में मेसर्स रुंगटा माइंस को नवीकरण विकल्प के साथ लीज बंदोबस्ती 30 वर्ष के लिए किया गया.
- झारखंड फ्लाइंग इंसीट्यूट के गठन की स्वीकृति
- राज्य के 180 मदरसों और 11 संस्कृत स्कूलों के पेंशन उपादान की स्वीकृति
- हजारीबाग के बरही अनुमंडल न्यायालय हेतू 4 पदों की स्वीकृति
- झारखंड औद्योगिक पार्क और लॉजिस्टिक की स्वीकृति
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगड़ी के मुड़मा में कुष्ठ रोगियों के लिए 256 आवास बनाने की स्वीकृति
- रांची-पुरुलिया पथ चौड़ीकरण और फोरलेन हेतू 181 करोड़ 73 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति.
- रांची के बरियातू बड़गाई बोड़ैया पथ के चौड़ीकरण के लिए 111 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति.
Recent Comments