रांची(RANCHI): सोहराय भवन में आयोजित झामुमो केंद्रीय कमिटी की आज बैठक होनी है. इस बैठक में भाग लेने के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन (JMM supremo Shibu Soren) सहित झामुमो कोटे के सभी मंत्री सोहराय भवन पहुंच गए हैं.

संगठन की मजबूती को लेकर लगातार काम कर रही JMM

वहीं, इस दौरान झारखंड सरकार में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि झामुमो की सरकार अपने संगठन की मजबूती को लेकर लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने जो कहा था, उसे पूरा किया है. आगे भी जनता के हित के मुद्दों पर सरकार काम करेगी.

कामों को जनता के बीच पहुंचाने की जरूरत

वहीं, राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि सरकार के एक हजार दिन पूरे हो गए हैं. इसे लेकर झामुमो अपने प्रखंड अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक कर उन्हें सरकार के कामों को जनता के बीच पहुंचाने की बात कहेगी.