रांची(RANCHI): सोहराय भवन में आयोजित झामुमो केन्द्रीय समिति की बैठक सम्पन्न हो गई है. इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष और सचिव के अलावा जिला और केन्द्रीय कमिटी के नेता शामिल हुए. इस बैठक में खुद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा सभी झामुमो विधायक और मंत्री शामिल हुए. बैठक में सभी नेताओं को मुख्यमंत्री ने कई दिशा-निर्देश दिया है.
बैठक काफी अहम मानी जा रही है. यह बैठक तब बुलाई गई है जब मुख्यमंत्री की सदस्यता पर संशय बना हुआ है. एक तरह से बोल सकते हैं कि झामुमो पूरी तरह से चुनाव के मूड में है. जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट एक के बाद एक फैसले ले रही है. इससे जाहिर है कि किसी भी संकट आने से पहले झामुमो अपने वादों को पूरा करने में लगी है.
सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का सीएम ने दिया निर्देश
बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले सरकार ग्रामीण क्षेत्र सुदुर्वर्ती इलाकों में नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन हमारी सरकार ने सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम ले कर आई और यह पूरी तरह से सफल रहा. वैसे अब फिर "आपकी सरकार, आपके द्वारा-2" कार्यक्रम लेकर आ रही है. मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पदाधिकारियों के अलावा सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाए.
Recent Comments