रांची(RANCHI): झामुमो केन्द्रीय समिति की बैठक शुक्रवार को सोहराय भवन में होगी. इस बैठक में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहेंगे. बैठक में मौजूदा सियासी भूचाल पर चर्चा की जाएगी. बैठक में शामिल होने के लिए सभी जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रखंड अध्यक्ष को पत्र भेज कर शामिल होने को कहा गया है. मौजूदा संकट के बीच झामुमो की बैठक काफी अहम माना जा रहा है. बैठक में सदस्यता अभियान, पार्टी को मजबूती सहित कई अहम मुद्दों पर बात की जाएगी.

इस बैठक को लेकर केन्द्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने बताया है कि पार्टी को मजबूती और संगठन विस्तार के साथ साथ मौजूदा राजनीति हालत पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धि जनता के बीच जा कर बताने का निर्देश दिया जाएगा. सोहराय भवन में होने वाले बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है.