रांची(RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा हर कानूनी दांवपेंच और तरीका आजमा कर राजभवन से इलेक्शन कमीशन की चिठ्ठी की प्रति की मांग कर रही है. इसी कड़ी में आज जेएमएम ने राजभवन से सूचना के अधिकार (RTI) के तहत चुनाव आयोग से आयी चिठ्टी की प्रति की मांग की है. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने राजभवन सचिवालय के सूचना अधिकारी को पत्र लिख कर यह जानकारी मांगी है. पत्र में कहा गया है कि उन्हें हेमंत सोरेन की सदस्यता मामले में भारत चुनाव आयोग (ECI) से आयी चिट्ठी की कॉपी चाहिए. इतना ही नहीं झामुमो के द्वारा 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर भी जमा किया गया है.

लंबे समय से राजभवन के पास है ECI का पत्र

बता दें कि हेमंत सोरेन की ऑफिस ऑफ प्रॉफिट व विधानसभा सदस्यता का मामला काफी दिनों से राजभवन के पास लंबित है. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने राजभवन को चिट्ठी भेज भेज दी थी. तब से ही राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल हो गया था.