रांची(RANCHI): झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी तेज है. भाजपा और झामुमो एक दूसरे पर खुल कर बयान दे रहे हैं. मंगलवार को भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मारांडी शिबू सोरेन परिवार पर हमलावर दिखे थे. उनके बयान पर झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जमकर निशाना साधा.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस संपत्ति का जिक्र बाबूलाल कर रहे हैं. गलत हैं. उन्हें इतना ज्ञान कहां से मिला है. उन्होंने कहा कि यह बोल सिर्फ बाबूलाल के है लेकिन स्क्रिप्टिंग किसी और ने की है. उन्होंने कहा कि जिस 108 संपत्ति का जिक्र बाबूलाल ने किया है उसमें भी 35 साबित है, बाकी पर संश्य बना हुआ बताया है. इसपर उन्होंने कहा कि जो 35 संपत्ति है उसे गुरु जी के नाम हम ट्रांसफर करा रहे हैं.
प्रेस वार्ता के दौरान सुप्रियो ने एक बाबूलाल का पुराना औडियो भी सुनाया, जिसमें बाबूलाल भाजपा पर पैसे से विधायक खरीदने की बात मीडिया से कर रहे हैं. बात झाविमो के दौर की है, बाबूलाल ने सीधा आरोप लगाया था कि दो-दो- करोड़ में भाजपा ने jvm के छह विधायकों को खरीदा है. सुप्रियो ने कहा कि अब बाबूलाल ये बताएं कि वह कितने में बिके हैं. उन्होंने कहा कि अब हम बाबूलाल की संपत्ति का पर्दा उठायेंगे.
उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन की संपत्ति राज्य की एक-एक जनता जानती है. शिबू सोरेन जनता के प्यार को जमा कर रखने वाले हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासियों, अल्पसंख्यक, दलित के विश्वास की संपत्ति हमने इकट्टा कर के रखी है. किसी के बोल देने से किसी का चरित्र हनन नहीं हो जाता. उन्होंने बाबूलाल से पूछा कि आपकी संपत्ति कितनी है, यह जानकारी वह नहीं देंगे तो झामुमो जल्द बाबूलाल की पूरी संपत्ति की जानकारी जनता के समक्ष रखेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता मामले पर बाबूलाल की टिप्पणी पर भी सवाल उठाया है. सुप्रियो ने कहा कि बाबूलाल जज की भूमिका में दिख रहे हैं. उन्होंने बाबूलाल से पूछा कि किसकी सदस्यता जाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह तो समय तय करेगा कि सदस्यता किसकी रहेगी और किसकी जाएगी.
Recent Comments